उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुंडा में गुरुवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी पार्टी के मुख्य आतिथ्य तथा अधीक्षक डॉ राजीव त्रिपाठी की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया गया। एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी डॉक्टर विकास त्रिपाठी व सीएचसी अधीक्षक डॉ राजीव त्रिपाठी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम ने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी और महत्वपूर्ण योजना मानसिक रोगियों के लिए वरदान है।
क्योंकि मन स्वस्थ तो शरीर स्वस्थ और शरीर स्वस्थ तो सब कुछ स्वस्थ। डॉ विकास त्रिपाठी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि लोगों को मानसिक रोगों के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। अधीक्षक डॉ० राजीव त्रिपाठी ने कहा कि आज हर घर में कोई न कोई किसी न किसी कारण तनाव में हैं। तनाव में रहने से समस्याएं बढ़ती हैं।
समस्या बहुत साधारण स्तर से शुरू होकर बाद में जटिल मानसिक रोग/ पागलपन का रूप ले लेती है। ऐसी समस्याओं को प्राथमिक स्तर पर काउंसलिग या योग के माध्यम से आसानी से दूर किया जा सकता है। मानसिक रोगों से बचने के लिए हमें जीवन-शैली में सुधार लाने और नियमित रूप से योग को अपनाने की जरूरत है।
कार्यक्रम का संचालन आशीष दूबे ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य मानसिक प्रकोष्ठ द्वारा टेली मानस हेल्पलाइन नम्बर 14416 – 18008914416 ( 24*7 ) जारी किया गया है।
मानसिक रोग से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कॉल कर सकते है । इस अवसर पर डॉ ज्ञानेंद्र मौर्य मनोरोग विशेषज्ञ, डॉ अखिलेश उपाध्याय सर्जन, डॉ रोहित सिंह , डॉ ए के गुप्ता , डॉ प्रियंका चंद्रा, आशीष दूबे ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक, रमेश यादव ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, मुकेश मौर्य एस.एस.डब्लू, ए. एन. एम.आशा संगिनी व आशा बहुएं उपस्थित रही।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट