उत्तर प्रदेश प्रतापगढ जिले के थाना महेशगंज सेे उ0नि0 दीपक कुमार यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ विवेचना के दौरान थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 12/23 धारा 357, 480 भादवि से संबंधित 02 अभियुक्त 01. आशुतोष मिश्रा उर्फ गोलू पुत्र कन्हैयालाल उर्फ लल्लन 02. राजेन्द्र कुमार मिश्रा पुत्र रामसुमेर मिश्रा उर्फ बड़कू नि0गण खरैल का पुरवा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के ग्राम फतूहाबाद से अभियोग से संबंधित चोरी की एक स्टेब्लाइजर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसमे अभियोग धारा 411 भादवि की वृद्धि की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों आशुतोष मिश्रा उर्फ गोलू पुत्र कन्हैयालाल उर्फ लल्लन नि0 खरैल का पुरवा थाना महेशगंज प्रतापगढ़ व राजेन्द्र कुमार मिश्रा पुत्र रामसुमेर मिश्रा उर्फ बड़कू नि0 खरैल का पुरवा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ को चोरी का एक स्टेबलाइजर सहित गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाई कर जेलनभेज दिया गया।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By