उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में डॉ ओपी राय की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा 2023 से संबंधित समस्त परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों की एक आवश्यक बैठक की गई। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने समस्त केंद्र व्यवस्थापकों को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी बोर्ड परीक्षा से संबंधित आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लें। जिससे कि परीक्षा संचालन में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो.उन्होंने आगे बताया कि केंद्र पर फर्नीचर, पेयजल, शौचालय, सीसीटीवी कैमरे, राउटर, ब्रॉड बैंड कनेक्शन, विद्युत व्यवस्था, कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था व समय से आवश्यक कक्ष निरीक्षकों की मांग।
सशत्र पुलिस बल की व्यवस्था,प्रधानाचार्य कक्ष से इतर स्ट्रॉन्ग रूम की व्यवस्था,प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रखने हेतु डबल लॉक युक्त लोहे की आलमारी,जनरेटर की व्यवस्था,कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ कंप्यूटर की व्यवस्था सुनिश्चित करलें,जिससे कि परीक्षा सकुशल नकलविहीन व सूचितापूर्वक संपन्न कराने में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो.उन्होंने आगे बताया कि दिनांक 20.01.2023 को जिले के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालय संगम इंटरनेशनल स्कूल कटरा मेदिनीगंज में प्रातः 10.30 बजे से कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत तनाव मुक्त परीक्षा थीम पर आयोजित आर्ट एवम् पेंटिंग प्रतियोगिता में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्रतिभाग कराएं।
और शिक्षकों के साथ स्वयं भी प्रतिभाग करे। साथ ही दिनांक 27.01.2023 को प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए विद्यार्थियों को प्रतिभाग कराएं.दिनांक 24.01.2023 से 26.01.2023 तक आयोजित कार्यक्रम को यथानिर्देश संपन्न कराएं.समस्त विकास खंड नोडल अधिकारियों की बैठक करते हुए निर्देशित किया कि सभी नोडल अधिकारी उक्त कार्यों को सकुशल संपन्न कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी द्विवेदी, प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह, डॉ राघवेंद्र पांडेय, पीके तिवारी, डॉ राजेंद्र कुमार, गरिमा श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव सहित समस्त केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे.कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह द्वारा किया गया.कार्यक्रम का संचालन संतोष मिश्रा द्वारा किया गया। :- शहबाज़ खन की रिपोर्ट