उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल देर सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में गंगा की सहायक सई नदी में गिरने वाली रामलीला मैदान ड्रेन, बेल्हा देवी ड्रेन, भुलियापुर ड्रेन के फाइटोरेमेडियेशन के लिये सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया। उन्होने जनपद के डिस्ट्रिक इनवायरमेन्ट मैनेजमेन्ट प्लान तैयार करने हेतु समस्त सम्बन्धित विभागों के

अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि डिस्ट्रिक इनवायरमेन्ट मैनेजमेन्ट प्लान से सम्बन्धित सूचना तत्काल प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी कार्यालय को उपलब्ध करायें। बैठक में बताया गया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासन द्वारा पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त सम्बन्धी विभाग आगामी वर्ष 2023-24 वृक्षारोपण स्थलों के चयन की कार्यवाई पूर्ण कर लें।

सभी सम्बन्धित विभागों को एन0जी0टी0 से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण तत्काल करने के निर्देश दिये गये। गंगा ग्राम समिति से समन्वय स्थापित करते हुये गंगा की सुरक्षा से सम्बन्धित समस्त कार्य कराये जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गंगा किनारे के 18 गांवो में जल संरक्षण, सालिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेन्ट हेतु आवश्यक कार्यवाई करें। गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी जे0पी0 श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।:- शहबाज़ खान की रिपोर्ट

By