उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर नगर पालिका परिषद व जिला अस्पताल दोनो आपने सामने होने के चलते यह चौराहा शहर का ब्यस्त चौराहों में सुमार होता है यहाँ के चौराहे पर पुलिस, होमगार्ड व ट्रैफिक के जवानों की दिन में भीड़ सी नज़र आती है। उसके बाद भी बैटरी रिक्सा में मानक के विपरीत ओवर लोड लोहे का सामान लादकर बैटरी रिक्से का दिन में खुले आम चौराहे से गुज़रना चौराहे पर ड्यूटी करने वालो को कटघरे में खड़ा करता है। जब कि आज झांसी – इलाहाबाद मंडल के एमएलसी चुनाव की वोटिंग हो रही है। और घटना स्थल के सामने भाजपा व सपा और अन्य प्रत्याशियों के बसते भी लगे हुए है। और उसी समय भीड़भाड़ में लोहा लदे ओवर बैटरी रिक्से के पलट जाने से कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नही हुआ अगर रिक्से में लदे लोहे की चपेट में कोई आ जाता तो किसी बड़े हादसे से इंकार नही किया जा सकता था। जबकि बैटरी रिक्से की पलटने की वजह रोड के गड्ढ़े बताई जा रही है। जिले की सदर नगर पालिका परिषद, जिले का सदर अस्पताल, जिले की सदर तहसील, जिले का जी० आई० सी० इण्टर कालेज इन सब की दूरी घटना स्थल से कमोबेस 100 मीटर होगी। उसके बाद बैटरी रिक्से में मानक के विपरीत लोहे की ओवर लोडिंग और रोड में गडढे की वजह से बैटरी रिक्से का पलटना कहीं न कहीं ज़िम्मेदारों की नाकामी को उजागर करता है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By