उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर तहसील क्षेत्र के चितीसापुर गाँव में बलराम श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी एवं अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख संगठन का विद्यालय आगमन हुआ। भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने राजनैतिक जीवन व समाज सेवा के साथ-साथ निर्धन या जिन छात्र-छात्राओं के माता या पिता इस दुनिया में नहीं रह गए। उन बच्चों की जांच पड़ताल करते हुए 5 निर्धन छात्र/ छात्राओं की साल भर की फीस ₹39700 चेक के माध्यम से विद्यालय प्रबंधक अवधेश प्रताप सिंह के पास जमा किया गया है। छात्रों के नाम कक्षा वार निम्न्वत हैं। आंचल देवी स्व. ब्रजेंद्र कक्षा 12 , शारदा देवी स्व. शिव बोधन कक्षा 12, मंजू देवी स्व. वीरेंद्र कक्षा 12, मधु देवीs/o अनेक कक्षा 10, रोशनी देवी s/o जयकरन कक्षा 11 उपरोक्त लिखित 5 छात्रों की साल भर की फीस 39700 रूपए ब्लाक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी ने विद्यालय में जमा किया एवं इन छात्रों का आगे भी सहयोग करने की बात कही है। वही बच्चों के परिजनों में ब्लॉक प्रमुख के सराहनीय कार्य से अभिवावक ने आभार प्रकट किया है। इस मौके पर शिक्षक और अभिवावक मैहजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By