उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में खेत में घुसने पर खेत मालिक व उसके नौकर ने एक गाय के पेट में धारदार बर्छी मार दिया। जिससे उसकी तड़प तडप कर मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्यवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के मुसाफा चौकी के जरारा गांव में बीते दिन सोमवार की शाम लगभग 6 बजे एक गर्भवती गाय जंगल में चरते समय पास के खेत में घुस गई। जिस पर खेत मालिक ने गाय पर हमला कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि गाय को मारने में कई लोगों का हाथ है। गांव में देशी गाय को गांव के युवको ने मौत के घाट उतार दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि यह गाय गर्भावस्था में थी। जिस पर धारदार हथियार से गांव के ही युवकों ने बर्छी से हमला कर जान से मार दिया। ग्रामीणों में आक्रोश है कि गाय गर्भावस्था में थी। जिसका खून निकलता रहा और तड़प तड़प कर मर गयी। ग्रामीणों की मांग है कि गाय का पोस्टमार्टम कर दोषियों को सजा दिलाई जाय। थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि दोषियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414