उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में बिजली का तार काटते समय एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि मौत किन कारणों से हुई स्पष्ट नहीं हो सका। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज का रहने वाला 25 वर्षीय मोहम्मद शान नशे का आदी था। मंगलवार सुबह लोधीगंज बाइपास के समीप बिजली के पोल के नीचे पड़े तार को काट रहा था। बताया जा रहा है कि इस बीच करेंट की चपेट में आ जाने से युवक बुरी तरह झुलस गया। हादसा देख आस-पास मौजूद लोग जब तक युवक को अस्पताल पहुंचाते तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनो में शव देख कोहराम मच गया। उधर, सूचना पर पुहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414