उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के पलिया गांव के समीप बाइक चालक को बोलेरो कार ने टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। युवक हुसैनगंज से हथगाम की ओर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक और बोलेरो की आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे दर्दनाक घटना हो गई। मौके पर थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह छिवलहा चौकी प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम ले गए। लेकिन युवक पहले ही दम तोड़ चुका था।

जानकारी के अनुसार युवक विपिन उर्फ पिंटू पाल पुत्र जगरूप पाल निवासी नौगांव थाना हुसैनगंज का रहने वाला था। जो किसी काम से हथगाम की ओर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो जीप से बाइक की टक्कर हो गई और युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही युवक के घर पर कोहराम मच गया। मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष थी। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में कर लिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By