उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दुबेपुर गाँव में शादी समारोह के दौरान सिलेंडर में लगी आग से मंडप को अपनी चपेट में ले लिया मंडप की आग बुझाने में एक व्यक्ति झुलस गया। शिवपूजन के यहां आज बुधवार को उसकी नातिन की बारात आ रही है। घर के अंदर महिलाएं खाना पका रही थी तभी अचानक पिन निकलने के बाद सिलेंडर में आग लग गई और मंडप भी जल गया। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंचने के पहले परिजनों ने आग बुझा दी थी। दुबेपुर निवासी शिवपूजन सिंह की नातिन भावना पुत्री राम सिंह की शादी कल एक फरवरी को बुधवार को आटवा कानपुर से बारात आनी है। बारात की तैयारी चल रही थी मंगलवार को महिलाएं खाना बना रही थी तभी सिलेंडर में आग लग गई। शोरगुल होने पर आसपास के लोग दौड़ कर आए और सिलेंडर को घसीट कर घर के बाहर निकालकर कपड़ा व मोरंग डालकर बुझा दिया। आग बुझाते समय भावना के मौसा प्रीतम सिंह निवासी धारा पूरा जिला धौलपुर राजस्थान झुलस गए। थाना प्रभारी गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414