बताया जा रहा है कि साईकिल सवारों की हालत नाजुक बनी हुईं है, वही एम्बुलेंस को फोन करने के बाद भी घटना स्थल पर नहीं पहुंची 108 , डायल 112 पुलिस 1189 ने अपने वाहन से घायलों को पहुँचाया सीएच सी। उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के रामपुर बसई मोड़ के समीप मंगलवार की शाम करीब सात बजे दिनेश पुत्र चेतराम खागा से साइकिल से घर बुलापुर गांव जा रहा था।

बुलापुर गांव के ही एक मोटर साईकिल नंबर up 71AE 1793 बाइक चालक ने दिनेश पुत्र चेतराम व इम्तेयाज पुत्र अनीश निवासी आराम पुर बसई गांव के प्रेमनगर जा रहें थे। तभी बाइक चालक ने दोनो साईकिल सवारो को पीछे से निवासी बुलापुर खागा चौकी चौराहे की तरफ़ से अपने से टक्कर मार दिया और बाइक गिर गईं।

बाइक चालक भी चोटिल हो गया घायलों को डायल 112 ने सीएचसी हाथगाम पहुंचाया। बताया जा रहा समय से 108 एम्बुलेंस नहीं पहुंचने से भी घायलों को काफ़ी समय लग गया अस्पताल पहुंचाने में, जिसमें कि एका साईकिल सवार मोहम्मद इम्तेयाज पुत्र अनीश भी प्रेमनगर जा रहा था तभी पीछे चौकी चौराहे की तरफ़ से तेज रफ्तार मोटर साईकिल सवार ने दोनों साईकिल चालकों को घायल कर दिया।

लोगों का मानना है की मोटर साईकिल चालक काफ़ी शराब के नशे की हालत में था।: – सरवरे आलम की रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By