उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की जिला कारागार में आज महिला बंदियों को टी बी बीमारी की बारे में जानकारी दी गई लक्षण और उपचार भी बताया गया। अगर दो हफ्तों से खासी आये और दो सप्ताह से अधिक बुखार आए और वजन कम होने लगे,भूख न लगे, बलगम के साथ खून आने लगे ऐसे लक्षण दिखें तो तुरन्त बलगम परीक्षण कराएं। यह टीबी के लक्षण है यह किसी को भी हो सकती है। आप को बताते चले कि आज जिला कारागार में बन्द महिला बंदियों को स्वास्थ सम्बन्धी जानकारी देने के लिए टीम पहुँची।
जिसमे परशुराम फार्मेसिस्ट जिला कारागार, अजीत सिंह एस टी एस , कल्पना टी बी चैम्पियन ने महिला बंदियों को टीबी मर्ज़ के बारे में विस्तार से जानकारियां दी। और बताया कि टीबी का इलाज बहुत ही सरल है जो 6 माह का होता है। पर बार बार दवा छोड़ने से यह मर्ज़ गम्भीर हो जाता है। यह रोग एम डी आर का रुप ले लेता है इसमे निक्षय पोषण के अन्तर्गत मरीज़ को 500 रुपए भी प्रति माह खाते में दिया जाता है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414