उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेमौर गाँव निवासीयो ने जिला अधिकारी को एक शिकायती प्राथना पत्र देते हुए। आरोप लगाया है कि गाँव में देव स्थान और तालाब के रास्ते की भूमि पर गाँव का एक दबंग निर्माण कर अवैध कब्जा कर रहा है। जिससे ग्रामीणों को देव स्थान जाने व तालाब तक जानवरो को जाने में समस्या उत्पन होगी। आपको बताते चलें की आज गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेमौर गाँव निवासी रघुनंदन पुत्र छेददू के साथ गाँव के कुछ ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया।
जिसमे कहा गया कि गाँव में स्थित देवस्थान व तालाब के रास्ते मे गाँव का एक दबंग अवैध निर्माण करवा रहा है। जबकि उसी रास्ते से गांव के लोग देव स्थान व तलाब में बराबर आते जाते हैं। और मेन रोड से 50 मीटर रास्ता 10 फुट का तालाब तक है और उसी रास्ते के बगल में देवस्थान है इस रास्ते को शिवनंदन पुत्र छेददू अवैध निर्माण कर बन्द कर रहा है। उस रास्ते को तथा देवस्थान की सहन को जबरन कब्जा करके मकान बनाना चाहता था। जिससे देवस्थान व तालाब का आवागमन समाप्त हो जाएगा जबकि रास्ते को कब्जा करने में शिवनंदन को जुर्माना व बेदखल किया जा चुका है।
मौके पर लेखपाल ने जाकर मना किया फिर भी नही मान रहा है। देवस्थान का सहन तालाब तक आने जाने के रास्ते पर किसी प्रकार का कब्जा अवैध है। इस अवैध निर्माण से रास्ता बंद हो जाएगा जिससे इंसानो के साथ साथ जानवरों को भी तालाब तक जाने में काफी परेशानी होगी। रास्ते मे हो रहे अवैध निर्माण को वैधानिक तरह से तत्काल बन्द कराए और हो चुके अवैध निर्माण को ध्वस्त करवाकर रास्ता साफ करा दिया जाए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414