उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यांनपूर थाने के सामने एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारकर भाग गया। ट्रैक्टर की टक्कर लगने से 50 वर्षीय बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको सरकरीं एम्बुलेंस से इलाज के लिए नज़दीकी सीएचसी भेजा गया। जहाँ घायल की हालत गम्भीर देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

वही घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर घटना को अंजाम देने वाले ट्रैकर की तलाश में जुट गई है। घायल के साथ आये परिजनों ने जानकारी दिया कि कल्यानपुर थाना क्षेत्र के भूकवा खेड़ा गाँव निवासी 50 वर्षीय भूरे शाहू पुत्र शिव नारायण आज अपनी बहू के भाई के लिए लड़की देखने मलवा थाना क्षेत्र के किसी गाँव बाइक द्वारा घर से निकला था।

जब वह कल्यानपुर थाने के सामने पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर जोरदार टक्कर मारकर निकल गया। और भूरे शाहू वही रोड पर गिरकर तड़पने लगा तो पुलिस वाली की नज़र उस पर पड़ी तो तुरन्त मौके पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेजा और उसके बाद नाकाबंदी कर घटना करने वाले ट्रैक्टर की तलाश में जुट गए। वही सीएचसी में घायल की हालत गम्भीर देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

जिला अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायल को भर्ती कर उसके इलाज में जुट गए। घायल को भीतरी चोट के अलावा बायां पैर बुरी तरह से टूट गया है जिससे घायल को असहनीय पीड़ा हो रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By