उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी बलवंत का डेरा गाँव मे पुराने ज़मीनी विवाद में दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट चले लाठी डंडे। एक पक्ष से चार लोग हुए घायल सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिकता दर्ज कर घायलो को मेडिकल व इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी बलवंत का डेरा गाँव निवासी रामऔतार का अपने परिवारिक पड़ोसी शिवमोहन से ज़मीनी विवाद काफी समय से चला आ रहा है।

उसी भूमि पर आज राम औतार का परिवार निर्माण करवा रहा था। जिसका शिवमोहन व उसके परिवार ने विरोध किया न मानने पर शिव मोहन व राम गोपाल पुत्र शिव मोहन, जय नारायण पुत्र शिव मोहन, सपना पत्नी मुन्ना, शिव दत्त पुत्र राम गोपाल व पूरे परिवार सहित राम औतार के परिवार पर हमला कर दिया। जिसमे राम औतार की तरफ से चार लोग घायल हो गए। जिसमे 50 वर्षीय श्यामता देवी पत्नी राम औतार व राम भवन पुत्र राम औतार को गम्भीर चोटे आई है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो की तरफ से मिले शिकायती प्रार्थना पत्र पर केश दर्ज कर घायलो का मेडिकल व इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलो के इलाज व जाँच में जुट गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By