उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चौफेरवा के समीप रविवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 55 वर्षीय बाइक सवार पोस्टमैन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रेहरा गांव निवासी स्व. राम आसरे का पुत्र रामखेलावन प्रधान डाकघर में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत था और शहर क्षेत्र के गढ़ीवा मुहल्ले में किराये का मकान लेकर रहता था।

आज सुबह साढ़े आठ बजे वह बाइक से अपने गांव जा रहा था। जब वह चौफेरवा के समीप पहुंचा उसी समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल पोस्टमैन को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। वहीं सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।: – सरवरे आलम की रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By