उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों के दौरान चार लोग घायल हो गये जिन्हे इलाज के लिए के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद के थाना अवरसुईया गांव मीसापुर निवासी स्व0 रामचन्द्र का 28 वर्षीय पुत्र सुधीर व बांदा जनपद के तिंदवारी निवासी विजयभान का 30 वर्षीय पुत्र अजीत सिंह मार्ग दुघटना में घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया जहॉ इलाज के बाद दोनों घायल अपने घर चले गये। इसी प्रकार थरियांव थाना क्षेत्र के सांडा गांव निवासी रसीद अहमद का 40 वर्षीय पुत्र कमरूलहक व रफीक अहमद का 36 वर्षीय पुत्र शकील अहमद बाइक द्वारा रिश्तेदारी में जा रहे थे जब कौशाम्बी जनपद सेलरहा गांव के पहुंचे तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414