उत्तर प्रदेश फतेहपुर जनपद से सटे जनपद रायबरेली जनपद के संकटा प्रसाद मंदिर के दर्शन कर वापस जा रही बोलेरो हुसैनगंज थाने के चंदीपुर सरैला गांव के समीप अनियंत्रित होकर खंती में जाकर पेड़ से टकराने के बाद पलटी जिसमें चालक की मौत हो गई एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहॉ किशोरी की हालत गंभीर देखते हुये डॉक्टर ने कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ईसापुर मजरे डीघ के रहने वाले इच्छाराम पुत्र गुड्डा प्रसाद 45 गांव के ही रिश्तेदार सुनीता पत्नी शिवप्रसाद 40, सावित्री देवी पत्नी रामसजीवन 42, आशा देवी पत्नी स्व0 वंशगोपाल 55, अनीता पत्नी संतोष 45, सरोज देवी पत्नी इच्छाराम 40, बिटान देवी पत्नी शिवचरन 50, हिमांशी उर्फ पूनम पुत्री इच्छाराम 14, उर्मिला पत्नी चन्द्रभान 32, शिवकली पत्नी रमेशचन्द्र 45 एवं कुसमा देवी पत्नी मनेश के साथ बोलेरो में सवार होकर रायबरेली जनपद स्थित संकटा प्रसाद मंदिर के दर्शन कर वापस लौट रहे थे।

बताते है कि वाहन जैसे ही हुसैनगंज थाना क्षेत्र चंदीपुर सरैला गांव के समीप पहुंची तभी अचानक ज़ोरकी आवाज़ के साथ अनियंत्रित होकर खंती में जाकर बोलेरो पेड़ टकराने के बाद पलट गई। बताया जाता है कि शायद बोलेरो का टायर फटने से यह हादसा हुआ है। जिससे वाहन में बैठे सभी श्रद्धालु घायल हो गये जबकि चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आस पास के लोग मौके में पहुंचे

और वाहन में फंसे लोगों से जल्दी-जल्दी निकाला वही घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने सभी घायल श्रद्धालुओं को सरकारी एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया जहॉ इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने हिमांशी उर्फ पूनम की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By