उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस के समीप NH2 बाईपास पर एक 55 वर्षीय बैट्री साइकिल सवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बैट्री साइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरन्त इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने जाँच कर घायल को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के लाला बाज़ार सय्यद वाडा निवासी बाबू बंदूक वाले का 55 वर्षीय पुत्र मुजफ्फर हुसैन उर्फ ( राजू ) आज शाम बैट्री वाली साइकिल पर सवार होकर NH2 बाईपास पर अपने खेतों को देखने गए हुए थे। वापस आते समय आरटीओ ऑफिस के समीप उनकी साइकिल में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन जोरदार टक्कर मारता हुआ निकाल गया।
टक्कर लगने से राजू बंदूक वाले गम्भीर रूप से घायल हो गए। लोगो ने उनको तुरन्त इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही उनके परिजन में कोहराम मच गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414