उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के मनावाँ गाँव निवासी एक 17 वर्षीय साइकिल सवार स्कूली छात्रा को मनावाँ गाँव के बाहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। ट्रैक्टर की टक्कर लगने से छात्रा रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची सरकारी एम्बुलेंस ने छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के मनावाँ गाँव निवासी सोहन लाल की 17 वर्षीय पुत्री आयुषी जो कौनर में स्थित एक इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा है। जो रोज़ की भांति आज भी साइकिल पर सवार होकर घर से निकली थी। जैसे ही वह गाँव के बाहर पहुँची तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसको टक्कर मार दिया। ट्रैक्टर की टक्कर लगने से छात्रा रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई।
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी छात्रा के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनो ने तुरन्त सरकारी एम्बुलेंस को बुलाकर घायल छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुँचे। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर छात्रा को भर्ती कर उसके इलाज में जुट गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414