उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले की कुन्डा कोतवाली क्षेत्र स्थित बजरंग महाविद्यालय कुंडा में बीएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा देने गई छात्रा पर सिरफिरे युवक ने तमंचे से गोली मार दिया । गोली छात्रा के बाल को जलाते हुए निकल गई। जबकि छात्रा बाल बाल बच गई । फायर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर युवक मौके से भाग निकला । मानिकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक छात्रा गुरुवार को कुंडा के बजरंग महाविद्यालय में बीएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा देने आई थी । वह दूसरी पाली की परीक्षा देने के बाद साढ़े तीन बजे वह अपनी सहेली के साथ बाहर निकली तभी गेट के बाहर दीवार से छिपकर खड़े युवक ने उसको दबोच लिया ।

इसके बाद युवक ने छात्रा का मुंह दबाते हुए बैग से तमंचा निकालकर छात्रा के सिर पर तमंचे से फायर झोंक दिया । फायर होते देख छात्रा झुक गई, लेकिन गोली उसके बाल को चीरते हुए निकल गई । इससे उसके कुछ हिस्से का बाल जल गया । जबकि छात्रा बाल बाल बच गई । फायर की आवाज सुनकर छात्र छात्रा व शिक्षकों समेत आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर युवक मौके से भाग निकला । घटना के बाद छात्रा सहम गई । छात्रा ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए।

उधर घटना की जानकारी होने पर कुंडा कोतवाल उदयवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रा से घटना की बावत जनकारी ली । छात्रा के परिजनों ने घटना की नामजद तहरीर पुलिस को दी है। कुंडा कोतवाल उदयवीर सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By