उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव गाँव में शुक्रवार की दोपहर जंगल गये 45 वर्षीय युवक पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सनगांव निवासी नूर मोहम्मद का पुत्र सेराज आज दोपहर जंगल चारा काटने जा रहा था। जैसे ही वह गांव से कुछ दूर पहुंचा तभी अचानक पेड़ में लगे छत्ते की मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414