उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के बाबा होदेश्वर नाथ धाम शाहपुर को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दुल्हन की तरह से बिजली की रोशनी से सजाया गया है जहां पर शुक्रवार की मध्यरात्रि के बाद मां गंगा की निर्मल व अविरल धारा में डुबकी लगाने के बाद बाबा होदेश्वर नाथ धाम में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जलाभिषेक शुरू होगा। मंदिर की सजावट से लेकर स्वास्थ्य विभाग नि शुल्क सायकिल स्टैंडर्ड सफाई व्यवस्था मां राजा भैया यूथ ब्रिगेड द्वारा मेला की ब्यवस्था नौका बचाव दल बैरीकेडिंग की ब्यवस्था विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूरी हुई हैं।
मेला की सुरक्षा ब्यस्था एस पी प्रतापगढ़ के निर्देशन में एसो हथिगवां संतोष सिंह ने आज भी एक बैठक की जिसमें सभी दुकानदार कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे जिन्हें मेला में सहयोग करने की बात कही इस बार एक बटालियन पी ए सी भी तैनात रहेगी मेला में वायरलेस सेट खुफिया विभाग एंटीजेलेस महिला सिपाही एलआई यू की टीम भी मेला पर नजर रखेगी। सर्किल कुंडा के सभी थाने के पुलिस जवान मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात रहेगे।
बैठक में मेला प्रबंधक जुगनू सचिव विनय कुमार ओझा, कोषाध्यक्ष देव दत्त, उपाध्यक्ष , ननके बेलौरा, बालेश्वर तिवारी, मनीष शुक्ला राही सिंह, एसआई सुनील तिवारी,एसआई आलोक कुमार, ओम प्रकाश सिंह, एस आई राहिल, पीएसी के कामनडेट, समेत पुलिस पीएसी के नौजवान मौजूद रहे तथा मेला क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों को बताते रहे कि आप लोग रोड पर अतिक्रमण नहीं करोगे शांति से मेला हो इसमें आप सभी लोग सहयोग करो।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414