उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में एक युवक ने अज्ञात कारणों से घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी असकान 18 वर्ष पुत्र शकील अहमद ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बताया जाता है कि पिता नौकरी के सिलसिले में सऊदी अरब में रहता था। और पढ़ाई लिखाई के उद्देश्य से लडका फतेहपुर में रह रहा था। शिवरात्रि की छुट्टी में घर आया हुआ था।
शाम के समय घर पर कोई नही था। तभी युवक ने घर के अन्दर फांसी लगा लिया। मृतक की मां शकीला बानों ने बताया कि शिवरात्रि की छुट्टी में गांव आया था। शाम के समय घर के बाहर किसी काम से वह चली गयी थी। बाद में जब घर के अन्दर देखा कि मुंह में काला कपड़ा लपेटे खड़ा है।
पास से जाकर हिलाया डुलाया किसी प्रकार की कोई प्रक्रिया न हुई तो मेरी नजर गले में लपेटी रस्सी पर पड़ी तो पता चला कि फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। उसी समय आसपास के लोगों को बुलाकर फूट फूटकर रोने लगी। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
पुलिस ने बताया कि गांव वालों की सूचना पर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत अग्रिम कार्रवाई शुरू की जायेगी।: – सरवरे आलम की रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414