उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित द्वारा ग्राम सिहार विकास खण्ड भिटौरा का भ्रमण / कैम्प किया गया। सिहार ग्राम आर्थिक एवं सामाजिक रूप से अतिपिछड़ा ग्राम है। ग्राम में अधिकांश परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले है। तथा ग्राम के अधिकांश पात्र परिवार शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अनभिज्ञ एवं वंचित है। ऐसी स्थिति के दृष्टिगत ग्राम सिहार के ग्रामवासियों को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से आच्छादित / लाभान्वित किये जाने हेतु

जिलाधिकारी के निर्देशों में मुख्य विकास अधिकारी के आदेश में तीन चरण में विभिन्न विभागों द्वारा दिनांक 19.02.2023 से तीन दिवसीय कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 19.02.2023 से 21.02.2023 तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोल्डेन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण, समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं प्रोबेशन द्वारा वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांगजन पेन्शन, अभ्युदय पंजीकरण, परिवार आईडी / आधार कार्ड, विद्युत विभाग द्वारा सौभाग्य / समाधान योजना एवं दिनांक 22.02.2023 से 24.02.2023 तक श्रम एवं रोजगार द्वारा मनरेगा जाबकार्ड, श्रम विभाग द्वारा ई- श्रम पंजीकरण एवं श्रमिक दुघर्टना बीमा, कृषि, उद्यान, रेशम विभाग एवं लीड बैंक द्वारा पीएम किसान, उद्यान एवं रेशम सम्बन्धी योजनायें, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन तथा दिनांक 25.02.2023 से 27.02.2023 तक

जिला उद्योग केन्द्र द्वारा उद्योग से सम्बन्धित योजनाओं, सेवायोजन कार्यालय द्वारा कौशल विकास, पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड, अत्योदय आदि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्वयं सहायता समूह प्रशिक्षण योजनाओं से आच्छादित / लाभान्वित किया जायेगा। कैम्प का आयोजन ग्राम के पंचायत भवन में किया जा रहा है। जिसमें सम्बन्धित विभाग तीनों दिन उपस्थित रहेंगे। कैम्प आयोजन की जानकारी स्वयं विभाग एवं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ग्रामवासियों को कराई जा रही है । सम्बन्धित विभाग के 05 कार्मिकों के माध्यम से कैम्प का आयोजन कराया जायेगा। 03 कार्मिक कैम्प में उपस्थित रहेंगे तथा 02 कार्मिक ग्रामवासियों के मध्य जाकर उन्हें जागरूक करेंगे

कैम्प आयोजन की सफलता हेतु कैम्प आयोजन की जानकारी ग्रामवासियों को उपलब्ध कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी सदर को भी उत्तरदायित्व सौपा गया है। परिवारवार ग्राम विकास ट्रैकर सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध करा दिया गया है। दिनांक 19.2.2023 को कैम्प में गोल्डेन कार्ड के 136 आवेदन प्राप्त हुये, जिनका निस्तारण कर दिया गया, प्रोबेशन विभाग में वृद्धावस्था पेन्शन / विधवा पेन्शन 29 में से 17 एवं दिव्यांगजन पेन्शन के 07 आवेदन प्राप्त हुये, जिन्हें निस्तारित किया गया आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें 17 निस्तारित हो गये तथा समाज कल्याण विभाग में वृद्धावस्था पेन्शन के 48 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें से 36 मामले मौके पर निस्तारित किये गये

तथा दिनांक 20.2.2023 को गोल्डेन कार्ड के 50 आवेदन प्राप्त हुये, जिनका निस्तारण किया गया। प्रोबेशन में निराश्रित महिला पेन्शन का 01 आवेदन प्राप्त हुआ, जो निस्तारित किया, समाज कल्याण में वृद्धावस्था पेन्शन का 01 मामला आया, जिसका निस्तारण हो गया एवं विद्युत में सौभाग्य / समाधान योजना के अंतर्गत 01 आवेदन आया, जिसे निस्तारित कर दिया गया। ग्रामवासियों से अपील है कि कैम्प में उपस्थित हो कर योजनाओं का लाभ उठायें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By