उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज शनिवार को युवा कल्याण विभाग द्वारा जनपद स्तरीय युवा उत्सव 2022 का आयोजन हुआ। आयोजन के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी, श्री सत्य प्रकाश द्वारा सरस्वती प्र्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित करके युवा उत्सव का शुभारंभ किया गया। कलाकारो द्वारा स्वागतगीत से मुख्य विकास अधिकारी महोदय, का अभिवादन किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी, फतेहपुर द्वारा युवा कल्याण विभाग की योजनाओं से मुख्य अतिथि को अवगत कराया गया। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा को उत्कृष्ठ स्तर पर ले जानें हेतु प्रेरित किया तथा आगामी मण्डल प्रतियोगिता तत्पश्चात राज्य युवा उत्सव में प्रतिभाग हेतु शुभकामनाएं दी गयी। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत दिनाॅक 11 से 17 अगस्त 2022 की अवधि में युवक/महिला मंगल दलों के समस्त सदस्यां द्वारा अपने-अपने घरों पर तिरंगा झण्डा फहराया, जाने एवं तिरंगा स्वयं सेवकों के रूप में जन-जन को प्रेरित करने का आहवान किया। जनपद स्तरीय उत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, कथक, भरतनाट्यम, मणिपुरी, ओडिसी, कुचपुडी, शास्त्रीय गायन-हिन्दुस्तानी एवं कार्नाटक, मृदगंम, सितार वादन, तबला वादन, हरमोनियम (लाइट), बांसुरी वादन, गिटार वादन, वीणा वादन, एक्सटेम्पोर (एलोक्यूशन) एवं एकांकी के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर प्रचलित सांस्कृतिक कार्यक्रमो को भी सम्मिलित किया गया। कार्यक्रम में जनपद के समस्त विकास खण्डो के कलाकारों के अतिरिक्त विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया गया। युवा उत्सव में शिवानी वर्मा व टीम ने लोकनृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अंशिका मौर्या ने शास्त्रीय गायन तथा तबला में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं मोनी देवी व टीम में लोकगीत में प्रथम स्थान प्राप्त किया इसके अलावा विभिन्न कलाकारों द्वारा अपने अच्छे प्रर्दशन से पुरस्कार में मेडेंल तथा प्रमाण पत्र जीते।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला युवा कल्याण अधिकारी, द्वारा कार्यालय के स्टाफ के सहयोग की सराहना की गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी फतेहपुर द्वारा सभी विजेता कलाकारों को अवगत कराया गया कि अगस्त 2022 माह के प्रथम सप्ताह में मण्डल स्तर प्रतियोगिता का आयोजन जनपद-प्रयागराज में होगा। जिसमें विजयी समस्त प्रतिभागी अपने कला कैाशल को और निखार लें ताकि मण्डल प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करते हुए राज्य स्तर प्रतियोगिता में भाग लेकर जनपद का नाम अवश्य रोशन करें।

By