उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुनीर गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर टायर पंचर हो जाने पर अनियंत्रित होकर चार पहिया पलट गई जिससे तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहॉ डॉक्टर ने सभी को कानपुर के लिये रेफर कर दिया। सभी घायल चन्द्रिका मंदिर दर्शन कर वापस लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद गांव निवासी धनराज कुशवाहा का 21 वर्षीय पुत्र आनन्द अपने मित्र अजीत पुत्र मिठाई लाल 25 वर्ष व अनिकेत 26 साल के साथ चार पहिया वाहन से उन्नाव जनपद के चन्द्रिका मंदिर दर्शन करने गये थे।

वापस लौटते समय जैसे ही वाहन गुनीर गांव के पहुंची तभी कार का अगल पहिया पंचर हो गया जिससे अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया और तीनो बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहॉ इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By