उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले की कुन्डा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में पत्रकारों ने पत्रकार स्व.रमेश मौर्य को श्रद्धांजलि दी। पत्रकार स्व.रमेश मौर्य का 24 फरवरी 2013 को सड़क दुर्घटना में स्वर्गवास हो गया था। युवा पत्रकार स्वर्गीय रमेश कुमार मौर्य की 10 वीं पुण्यतिथि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की तहसील इकाई कुंडा के तत्वावधान शुक्रवार को कुंडा डाक बंगला में शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था।

जहां साथी पत्रकारों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोक श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने कहा कि रमेश कुमार मौर्य एक निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकारिता के युवा पत्रकार थे। वह युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणा के श्रोत थे। क्योंकि उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में छोटी सी उम्र में जो अपनी पहचान बनाई वह कम ही लोग बना पाते हैं। सामान्य घर में जन्मे वह गरीबों को न्याय दिलाने में हमेशा शासन प्रशासन से संघर्ष करने में कभी पीछे नहीं रहे। यही कारण है कि आज लोग उन्हें सम्मान पूर्वक याद कर रहे हैं।

इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव मथुरा प्रसाद धूरिया, प्रांतीय सचिव डॉ विजय यादव, डॉक्टर मुन्ना लाल विश्वकर्मा, मुन्ना मिश्रा, आनंद शुक्ला, तहसील अध्यक्ष अजय मिश्रा, सत्येंद्र सिंह, कुलदीप कुमार विश्वकर्मा, दिलीप साहू, अमरनाथ यादव, सूरज पांडे, अजय मिश्रा, रविंद्र दुबे, इजहार आलम शेख, धीरज सिंह समेत अन्य पत्रकार गण मौजूद रहे।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By