उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गयासपुर गाँव मे खेलते समय एक 12 वर्षीय बच्चा देशी बम फटने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। बम फटने से गाँव मे हड़कम्प मच गया ग्रामीणों ने बच्चे के घायल होने की जानकारी उसके परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने तुरन्त घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेंस को दिया।

मौके पर पहुँची सरकारी एम्बुलेंस ने बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गयासपुर गाँव निवासी धर्मेंद्र का 12 वर्षीय पुत्र सुरेश बाग में बच्चों के साथ खेल रहा था। बाग में किसी ने देशी बम छिपाकर रखे हुए थे। सुरेश खेलते खेलते बमो तक पहुच गया और बमो से खेलने लगा।

जिससे बम फट गया और सुरेश के दाहिने हांथ का पंजा क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ उसका सिर और चेहरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। बम फटने से गाँवमें हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने इसकी जनकारी बच्चे के परिजनों को दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने तुरन्त घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेंस को दिया।

मौके पर पहुँची सरकारी एम्बुलेंस ने बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बच्चे की हालत गम्भीर देख उसको कानपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजन तुरन्त बच्चे को लेकर प्राइवेट साधन से कानपुर के लिए निकल गए।

वही जिला अस्पताल के डॉक्टर डी० के० वर्मा ने बताया सुरेश नाम का एक सेल्फ इंजर्ड बच्चा इलाज के लिए लाया गया था। जिसकी हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By