उत्तर प्रदेढ फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नासिर पीर मोहल्ला निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए। अपने साथ पड़ोसी द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। वही प्रार्थिनी के द्वारा दिये गए शिकायती प्रार्थना पत्र पर विस्वास करे तो पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि प्रार्थिनी अपने घर में काम कर रही थी तभी पड़ोस में रहने वाला बब्लू अवस्थी पुत्र सुरेश अवस्थी जो कि प्रार्थिनी के साथ अक्सर छीटा कशी करता था। प्रार्थिनी के घर में घुस आया और पीछे से पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगा जब विरोध करते हुए चिल्लाई तो सास दौड़कर अन्दर आयी जिस पर बब्लू सास को धक्का देते हुये तमंचा निकाल लिया और धमकी देते हुये चला गया कि कहीं शिकायत किया तो जान से मार देगें।
कुछ समय पश्चात प्रार्थिनी का पति घर आया तो उससे सारी बाते बताई तो प्रार्थिनी का पति आरोपी के घर में उलहना देने गया तो उसे भी गाली-गलौज देते हुये देख लेने की धमकी दिया कुछ देर बाद प्रार्थिनी का पति शादीपुर चौराहा सामान लेने गया तो आरोपी ने अपने साथियों रमेश, अवधेश तथा अन्य लोगों को बुलाकर शादीपुर चौराहे पर द्विवेदी होटल के बगल में प्रार्थिनी के पति को घसीट ले गये और उसे लात-घूसों से मारा-पीटा चिल्लाने पर आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव किया। तब जाकर पति की जान बची प्रार्थिनी ने इस घटना की सूचना थाना कोतवाली में उसी दिन दिया किन्तु कोई कार्यवाई नहीं की गयी। महिला ने छेड़-छाड़ करने बब्लू पुत्र सुरेश अवस्थी के विरूद्ध तथा प्रार्थिनी के पति को मारने-पीटने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414