उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाने के परिसर में पीस कमेटी की बैठक प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडे के संयोजकत्व तथा क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में हिंदू व मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पुलिस प्रशासन ने त्यौहार को आपसी सौहार्द वातावरण बनाए जाने की अपील करते हुए दोनों समुदाय के लोगों से सहयोग का आश्वासन मांगा। दोनों समुदाय के लोगों ने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया है।
कि आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए त्योहार का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस मौके पर अफसर खां, अमरेश यादव, अब्दुल हाशिम, राजकुमार, शिवकुमार, राम अभिलाष, डिंपू जायसवाल, राकेश मोदनवाल व भगवान दीन समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414