उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाने में होली व सब-ए-बारात के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए रविवार को थाना परिसर में खागा तहसीलदार इवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्राम प्रधान सहित क्षेत्र के सम्मानित व सभी धर्मों के लोग मौजूद रहे। वहीं तहसीलदार ने पीस कमेटी की बैठक में आये लोगों से होली व सब-ए-बारात के पर्व को लेकर चर्चा की। आगे उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि आप सभी लोग अपने अपने पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। किसी भी तरह की अराजकता से बचें। पर्व में अराजकता न फैलाएं और न ही फैलाने दे। अगर पर्व के रंग में कोई भंग डालने का प्रयास करें तो आप लोग तुरन्त ही अपने स्थानीय पुलिस को सूचना दे। आगे उन्होंने कहा कि होली के पर्व को आप लोग बिना हुड़दंग के संस्कार वाली होली मनाएं। आप सभी लोग शराब व नशीले पदार्थो का सेवन करने से बचे और अवैध तरीके से बनाई जा रही शराब की जानकारी तत्काल अपने स्थानीय पुलिस को सूचित करें। इस मौके पर कार्यवाहक थाना इंचार्ज सुरेंद्र सिंह, अफ़ोई चौकी इंचार्ज जेपी सिंह, एसआई अभिनव सिंह, एसआई कमला कांत द्विवेदी, मोहम्मदपुर गौंती ग्राम प्रधान प्रतिनिध, काजीपुर ग्रामप्रधान प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान शिवराज सिंह, रवि सिंह, संतोष सिंह, मोहम्मद अनवर, फरमानुल हक, संजीत यादव, सुग्रीव यादव, कर्मेपुर प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार सहित अन्य कई संभ्रांत लोग मौजूद रहे।: – सरवरे आलम की रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414