उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के पलिया गाँव में रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक लगभग 22 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वही मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर बाइक की मॉग नही पूरी होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम इदरीशपुर मजरे नाथूपुर गांव निवासी रामप्रताप ने अपनी बहन सुनीता देवी की शादी 3 जुलाई 2022 में पलिया गांव निवासी कल्लू का पुत्र अर्जुन उर्फ पिन्टू के साथ की थी। अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज भी दिया था।
आज सुबह संदिग्ध अवस्था में युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका का भाई रामप्रताप ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन बाइक की मॉग को लेकर प्रताड़ित करते थे। और शनिवार की शाम बहनोई का फोन आया कि अपनी बहन व दहेज वापस ले जाओ जिस पर दूसरे दिन आने की बात कही गई। आज सुबह जब बहन की ससुराल पहुंचे तो उसकी बहन अपने कमरे में पलंग पर मृत अवस्था में पड़ी थी और उसके गले में साड़ी का फंदा था। भाई ने बताया कि उसकी बहन का गला दबाकर हत्या की गई है।: – सरवरे आलम की रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414