उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवाबाग गोपालनगर के समीप रविवार की दोपहर सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया जहॉ एक ही हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के सौंरा गांव निवासी 35 वर्षीय तारचन्द व गोपाल नगर निवासी स्व0 सर्वेश का 34 वर्षीय पुत्र श्री किशन का गोपाल नगर के समीप सड़क में घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहॉ इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने ताराचन्द की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया। वही इमरजेंसी में ही इलाज के बाद श्रीकिशन को घर वापस भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414