उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के कालकन रोड मसवानी मोहल्ले में स्थित फजलुर्रहमान इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज दिनांक 26 जून 2030 को फेयरवेल पार्टी ( विदाई समारोह ) का आयोजन किया गया। जिसमें केक काट कर कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं का मुँह मीठा करवाते हुए नम आंखों से उन्हें विदाई दी गई। छात्र-छात्राओं में आलिया सलीम, अलशिफा आमिर, जिकरा आरिफ, रिफत, रीतिक, ज़ैनब, इकरा खान, उम्मेहानी, तमन्ना, आरीबा इकबाल, हुरिन, मो० रज़ा, मो० अदनान नबील अंसारी ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

जिसमें स्कूल छोड़ने का दर्द बयां किया और बताया कि स्कूल हमारे जीवन का उजाला है। अंत में प्रबंधक मोहम्मद नसीम खान ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और प्रिंसिपल सैयद निदा खान ने बच्चों को दुआ दी और स्टूडेंट्स को हर तरह की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की प्रेरणा दी


कार्यक्रम में मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद काशिफ कक्षा अध्यापक सीमा खान के अलावा अन्य सभी अध्यापक रजिया बेगम, हर्षिता तिवारी, वंदना अवस्थी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By