उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र में दर्शन कर लौट रहे कार सवार परिवार की कार हादशे का शिकार हो गई। आमने-सामने कार की टक्कर में पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।

दूसरे कार सवार पति पत्नी को भी चोटे आई हैं। हलांकि वह अपने गंतव्य की ओर चले गए। जनपद लखीमपुर के सुनवर कोठी थाना अंतर्गत मुगल राजगढ़ निवासी गुराल खरे 66 वर्ष पुत्र सरवर सुंदर खरे अपनी पत्नी निधि खरे 62 वर्ष तथा दो अन्य लोगों के साथ कहीं से दर्शन करके अपने घर वापस लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग से लौट रहे थे।

रास्ते में मानिकपुर थाना क्षेत्र के चौरही गांव के समीप पहुंचने पर सामने से आ रही अनियंत्रित कार से दोनों वाहन की जोरदार टक्कर हो गई। जिसके कारण दोनों वाहन सवार यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल गुराल खरे व उनकी पत्नी निधि खरे समेत चारों लोगों को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा भिजवाया गया।

जहां अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने पत्नी निधि खरे को मृत घोषित कर दिया। इलाज के लिए पति को भर्ती कर लिया। इधर मामूली रुप से चोटिल दूसरे वाहन सवार पर पत्नी को उनके घर लखनऊ जाने की इजाजत पुलिस ने दे दी। सूचना पर हॉस्पिटल पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।

जानकारी पर मृतक के परिजन भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By