उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में प्रदेश उद्योग ब्यापार मंडल प्रतिनिधि के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद केसरवानी के बड़े भाई केदारनाथ गुप्ता की अचानक ह्रदय गति रुक जाने से मौत हो गई जिसकी जानकारी मिलते ही परियावां पाइकगंज बाजार के व्यापारीयों ने व्यापार मण्डल के पूर्व महामंत्री मिश्रीलाल विश्कर्मा के नेतृत्व में एक शोक सभा आयोजित किया। जिसमें दो मिनट का मौन रखकर स्वर्ग वासी की आत्म के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। और परिजनों को दुःख सहने की सहन शक्ति प्रदान करें व्यापारीयों ने परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया। इस मौके पर राजेश साहू, अरविंद मौर्य, ननकऊ मौर्य, रामयश शुक्ला(टोनी), सन्नो शुक्ला, पप्पू गुप्ता, कक्कू अग्रहरि, बच्चन तिवारी,संजय कक्कड़(पप्पन पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष) सुभाष जायसवाल, ननके पांडेय, संतोष कुमार पांडेय, गनेश अग्रहरि, विकास अग्रहरि, डॉ अनुराग शुक्ला, अनिल अग्रहरि, जतिन अग्रहरि, बबलू सोनी,राम आसरे साहू, सुधीर जायसवल, भोला अग्रहरि लल्लू ,सर्वेश अग्रहरि, रोहित अग्रहरि, श्रवण कुमार पांडेय, शिवराज शुक्ला, शकील अहमद, शिवजी मिश्र, पिन्टू शुक्ला, सोम सोनी, आशीष जायसवाल, कामता प्रसाद तिवारी, दीनानाथ जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, केसरी अग्रहरि, आदि लोग मौजूद रहे।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By