सुल्तानपुर घोष उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में दो नाबालिक युवक उस वक़्त एक हादसे का शिकार हो गए जब दोनों युवक स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। तभी स्कूटी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में टकरा गई। जिसके चलते एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरे की इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते चले कि सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के कोराड़वर गांव के रहने वाले नरेश पटेल के पुत्र शनि पटेल उम्र 11 वर्ष व मुन्ना पटेल के पुत्र मनीष पटेल उम्र 13 वर्ष जोकि चचेरे भाई है। मंगलवार को दोनों अपनी स्कूटी से कौशाम्बी जिले के टांडा बाजार किसी काम के सिलसिले में गए थे। दोनों अपने काम को खत्म करके वापस अपने घर की तरफ आ रहे थे। तभी कौशाम्बी जिले के अझुआ चौकी अन्तर्गत टांडा रोड़ के गौती मोड़ के समीप जैसे ही दोनों युवक पहुँचे तभी उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे में टकरा गई। जिसके चलते शनि पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक मनीष पटेल बुरी तरह से ज़ख्मी हो गया। जैसे ही इसकी ख़बर आस पास के लोगों को लगी तो घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लगनी शुरू हो गई। लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शनि पटेल नाम के युवक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त दूसरे युवक मनीष पटेल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हालांकि जैसे ही इसकी ख़बर परिजनों को लगी तो उनके घर में मातम मच गया। इतना ही नहीं दोनों युवकों के मरने की ख़बर जैसे ही गांव पहुंची पूरा गांव का गांव में मातम छा गया।: – सरवरे आलम की रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

