उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत पर मृतक के परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि युवक की लाठी डंडा कुल्हाड़ी से मार कर हत्या की गई है। परिजनों का आरोप है कि गांव की एक महिला के द्वारा उसे बुलाया गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी है।

वहीं परिजनों की तहरीर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी तरफ आरोप है कि मृतक युवक चोरी करने के लिए आया था। जहां लोगों ने शोर मचाया तो उसे पकड़ कर मारा पीटा गया। मामले में एसपी पश्चिमी रोहित मिश्रा का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दो टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही गिरफ्तारी कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By