उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गाँव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डम्पर ने बाइको को टक्कर मार दिया जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई और दो बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनको सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के खैरा गाँव निवासी शिवा कान्त का 20 वर्षीय पुत्र कमल सिँह किसी काम से फतेहपुर आया था वापस जाते समय राधा नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर बडनपूर गाँव के समीप एक तेज रफ्तार डम्पर उनकी बाइक व दो अन्य बाइको में टक्कर मरते हुए निकल गया। जिससे कमल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
वही दूसरी बाइक सवार गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेशहन गाँव निवासी रमेश का 24 वर्षीय पुत्र दीपू व तीसरी बाइक सवार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पिलहनी गांव निवासी जगरूप का 21 वर्षीय पुत्र संदीप गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस व पिआरवी ने घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414