उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र में प्राइवेट एम्बुलेंस व बोलेरो की हुई टक्कर से दोनो वाहन पलट गये जिससे एम्बुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया जहॉ उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के इमलिया बाग मोहल्ला निवासी हयातउल्ला का पुत्र महताब लुक्का जो प्राइवेट एम्बुलेंस चालक है।
बताते है कि वह कल बुकिंग लेकर गया था। देर शाम वापस लौटते समय जब वह हथगांव कस्बा पहुंचा तभी सामने से आ रही बोलेरो से भिड़न्त हो गयी। टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गये जिसके चलते महताब उर्फ लुक्का गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहॉ इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।: – सरवरे आलम की रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414