उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के एनएच-2 में अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से जा टकराई जिसमें 27 वर्षीय बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के खासमऊ गांव निवासी झल्लर सिंह का पुत्र शुभम सिंह बाइक से रिस्तेदारी में गया था। वापस लौटते समय जब वह ओवर ब्रिज के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से जा टकराई जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे
में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बताते चले कि मृतक अपने घर का एकलौता चिराग था। मौत खबर जब घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414