उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के NH2 आम्बापुर गाँव के समीप आज बाइक सवार लेखपाल पर अचानक कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते के हमले से लेखपाल रोड पर गिरकर घायल हो गया। स्थानी लोगों से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची सरकरीं एम्बुलेंस ने घायल लेखपाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर नगर मोहल्ला निवासी रामपाल का 60 वर्षीय पुत्र महेंद्र जो खागा तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात है वह आज बाइक से अपने क्षेत्र में जा रहता था। जब वह थरियांव थाना क्षेत्र के NH2 पर स्थित आम्बापुर गाँव के समीप पहुंचा उसी समय अचानक उस पर कुत्ते ने हमला कर दिया। लेखपाल महेंद्र बाइक से गिर कर तो घायल हुआ ही उसके बाद कुत्ते ने भी काटा स्थानी लोगो ने कुत्ते से बचाकर 108 नम्बर पर काल कर घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सरकरीं एम्बुलेंस ने घायल लेखपाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसके इलाज में जुट गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414