उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के सुलतान नगर के NH2 पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल जा रहे राहगीर को टक्कर मार दिया।टक्कर लगने से राहगीर व बाइक सवारो सहित तीन लोग घायल हो गए जिसमे दो की हालत गम्भीर देख रोड से गुज़र रहे कार चालको ने मानवता दिखाते हुए अलग अलग दो कारो से घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के कोसा बिसरौली गाँव निवासी डॉक्टर जसपाल यादव का 25 वर्षीय पुत्र विवेक व उसका चचेरा भाई बिपेंद्र 15 वर्षीय पुत्र बुद्धिलाल दोनो बाइक से खागा कस्बे में एक तिलक समारोह में शामिल होकर आज वापस अपने घर जा रहे थे। जब वह सदर कोतवाली क्षेत्र के सुलतान नगर पहुँचे तो पीरनपुर मोहल्ला निवासी बन्ने का 35 वर्षीय पुत्र मो० इशमाइल जो सुलतान नगर में ट्रक बड़ी का काम करता है।

वह रोड के किनारे से किसी काम जा रहा था उससे बाइक की टक्कर हो गयी। टक्कर लगने से बाइक चालक विवेक और पैदल जा रहा इशमाइल दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि बाइक सवार 15 वर्षीय बिपेंद्र भी मामूली घायल हो गया। वही रोड से गुज़र रहे कार चालको ने सरकरीं एम्बुलेंस को फोन न कर मानवता दिखाते हुए

अलग अलग दो कारो से घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर व स्टॉप घायलो के इलाज में जुट गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share