स्थानीय गोताखोर व प्रयागराज की एसडीआरएफ टीम शव को ढूंढने में फिलहाल रही नाकाम, प्रयास जारी, सूचना पर मृतक के परिजन घटनास्थल के लिए हरदोई से रवाना।

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के हथिगवा थाना क्षेत्र के शाहपुर स्थित मजार के उर्स तथा सूफी अंसार मियां के तीन दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने आये जायरीनों में से कुछ लोग गंगा नदी में नहाने गए थे जिसमे चार लोग गहरे पानी मे डूबने लगे तो दो लोगो को बचा लिया गया और दो लोगो का अभी तक कोई पता नही चला।

हरदोई से युवक अंसार मियां के तीन दिवसीय जन्मदिन समारोह में शामिल होने आए थे शाहपुर
शुक्रवार को जाना था वापस हरदोई। मजार पर चादर चढ़ाने व अपने पीर सूफी अंसार के जन्मोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए हरदोई जनपद से आए युवक गंगा स्नान करने गए, गंगा में डूबने लगे तो 2 लोगों को बचा लिया गया। जबकि 2 लोग गंगा के गहरे जल में समा गए।

स्थानीय गोताखोरों व प्रयागराज की एनडीआरएफ टीम के प्रयास के बावजूद भी शव को नहीं ढूंढा जा सका। सूचना पर मृतक के परिजन भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। जनपद हरदोई के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बनरहिया बंजारा का पुरवा निवासी

चार लड़के तौफीक अहमद 15 वर्ष पुत्र बाबू मियां, अकील अहमद 17 वर्ष पुत्र बादशाह, रफीक अहमद 21 वर्ष पुत्र रईस अहमद, मोहम्मद तस्लीम 16 वर्ष पुत्र मोहम्मद नवाब 28 फरवरी को हथिगवा थाना क्षेत्र के शाहपुर स्थित मजार के उर्स तथा सूफी अंसार मियां के तीन दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चारों लोग आए हुए थे। 28 फरवरी से 2 मार्च तक जन्मोत्सव समारोह चल रहा था। इसमें शामिल होने के बाद 3 मार्च को चारों लोगों को वापस अपने घर जाना था।

शुक्रवार की सुबह घर के लिए निकलने के पहले शाहपुर के गंगा घाट पर स्नान करने के लिए चारों लोग गए हुए थे। जहां चारों लोग स्नान करते हुए गहरे पानी में चले गए। जहां डूबते हुए चारों लोगों में से रफीक अहमद तथा तस्लीम अहमद को डूबते हुए गहरे पानी से किसी तरह स्थानीय लोगों के सहयोग से बच लिया गया। जबकि तौफीक अहमद व अकील अहमद दोनों लोग गंगा की तेज धारा के गहरे जल में समा गए।

गहरे जल में डूबने के बाद दोनों लोगों की सूचना पर उर्स में आए लोगों की भारी भीड़ घाट पर इकट्ठा हो गई। सूचना पर स्थानीय हथिगवा पुलिस तथा गोताखोरों ने शव को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन पता न चलने पर प्रयागराज से एनडीआरएफ की टीम तत्काल बुलाई गई।

उसके भी प्रयास के बावजूद भी शव का पता नहीं चला। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी है। जानकारी पर मृतक के परिजन भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By