मुस्लिम समुदाय में जहां एक तरफ कड़ा कानून बनाया गया वही इसके बावजूद तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। लगातार तलाक की घटनाएं होती नजर आ रही हैं ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले कि सदर कोतवाली क्षेत्र के अरब पुर मोहल्ले के बसंत सिनेमा न्यू बसंत कॉलोनी में सामने आया है।

जहाँ साजिया खान पुत्री राशिद ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी शादी 15 नवंबर 2019 को इस्तेखार अहमद के पुत्र इकरार अहमद निवासी ग्राम सुपा थाना मालवा के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ की गई थी। माता-पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज के साथ शादी की थी।

उसके बाद से ही पति तथा ससुर इकरार अहमद सास नसरीन बानो ननंद रुकैया बानो नंदोई शादीन पति का चचेरा भाई शकील व वकील पुत्रगण बबलू, फातमा पत्नी शकील निवासी सूपा दहेज में पांच लाख लगातार मांग कर रहे थे। वही शाज़िया ने बताया कि उसके पति और ससुराल वाले लगातार उसका उत्पीड़न कर परेशान कर रहे थे।

लगातार 5 लाख की रकम दहेज में और मांगने को लेकर लगातार उसको परेसान कर रहे थे। उसके पति ने उसको पैसे न दिए जाने पर घर से भी बाहर निकाल दिया था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित ससुराल वालो पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। और आगे की वैधानिक कार्यवाई में जुट गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By