उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज में शुक्रवार को रोड किनारे खड़ी चार पहिया से टप्पेबाजों ने एक लाख 90 हजार की टप्पेबाजी कर फरार हो गये। भुक्तभोगी ने कोतवाली में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार राधा नगर थाना क्षेत्र निवासी बरदानी का पुत्र शोभराज आज अपने चार पहिया वाहन ने एक लाख 90 हजार रूपये रख किसी खास काम से जा रहे थे। ज्वालागंज में अपनी गाड़ी खड़ी कर किसी से मुलाकात कर रहे थे। इसी बीच टप्पेबाजों ने उनके कार में रखे एक लाख 90 हजार रूपये पार कर दिया। जब वाहन मालिक वापस अपने गाड़ी में आया तो देखा तो नोटो से भरा बैग गायब था तभी उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके मे पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414