उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मुस्लिम समाज के काजिये शहर कारी फरीद उद्दीन ने आज जिले की जिला अधिकारी श्रुति से मिलकर आगामी होली व सबेबारात त्योहारो को सकुशल सम्पन करने के लिए जिला प्रशासन से ब्यवस्था के सम्बंध में एक ज्ञापन दिया।
जिसमें आपको सादर अवगत कराना है कि मुस्लिम समुदाय द्वारा दिनांक 07 मार्च 2023 को बरोज मंगलवार को शबेबारात का त्योहार मनाया जाना है। जिसमे सभी मुस्लिम समाज अपने-अपने पूर्वजों की कब्रगाहों में फातिहा व रोशनी व मस्जिदों में नमाज आदि अदा करते है। इसी बीच हिन्दू समुदाय द्वारा होली का पर्व भी मनाया जाना है। जिसके लिये निम्न व्यवस्थाऐं जिला प्रशासन द्वारा किया जाना अत्यन्त आवश्यक है।
1- शहरी क्षेत्र में स्थित मुस्लिम कब्रगाहों व मस्जिदों के आस-पास सफाई व्यवस्था नगर पालिका परिषद फतेहपुर की ओर से करायी जानी है।, 2- शहर क्षेत्र में पटाखों की दुकानों को आबादी से दूर सुरक्षित स्थान पर लगवाया जाये, जिससे कोई घटना न हो सके तथा ऐसा कोई पटाखा न बिकी किया जाये, जिससे किसी भी प्रकार की घटना हो सके।, 3- विशेषकर बिजली / पानी में किसी भी तरह कटौती न की जाये। बिजली पानी त्योहार के दिन 24 घण्टे चालू रखी जाये।, 4- त्योहार की रात व दिन में पुलिस गश्त तेज की जाये ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। इस पर्व में रातभर औरतें, बच्चे एंव पुरुषों का शहर में आवागमन रहेगा। इस कारण सुरक्षा व्यवस्था समुचित होनी चाहिए।
अतः उपरोक्त सभी इन्तेजाम को करने के लिये सभी मुस्लिम समुदाय की ओर से मैं आपको उक्त त्योहारों के लिये मुबारकबाद देता हूँ। दोनों अलग-अलग समुदायों के एकसाथ त्योहार पड जाने के कारण जिला प्रशासन की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। मुझे उम्मीद है कि जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा उक्त दोनो त्योहारों को सकुशल मनाये जाने में अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ शान्ति व्यवस्था व आपसी भाईचारा बनाये रखेगें। इस सम्बन्ध में अपने स्तर से सभी सम्बन्धित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी करने का कष्ट करें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414