उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गये। जिन्हे इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अमृत लाल गोस्वामी का 31 वर्षीय पुत्र बबलू गोस्वामी आज सुबह बाइक से घरवासीपुर जा रहा था जब वह मीरपुर के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रहे लोडर ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। इसी प्रकार हुसैनगंज थाना क्षेत्र रेरूवा गांव निवासी शिवबहादुर का 20 वर्षीय पुत्र शीलू आज सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के एआरटीओ कार्यालय के समीप ट्रैक्टर में ईटा लादने जा रहा था तभी उसका मोबाइल रोड पर गिर गया जिसे उठाने लगा तभी ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जबकि ललौली कस्बा निवासी जाकिर का 30 वर्षीय पुत्र फिरोज अपने साथी मो0 सबलू पुत्री वसीर के साथ बाइक से किसी काम से जा रहा था जैसे ही ये लोग लदिगवां गांव के पहुंचे तभी तेज रफ्तार आ रही ब्रेजा ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये। उधर घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By