उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गाँव निकासी युवक की ट्रेन दुर्घटना मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गाँव निवासी अमृतलालअखिलेश पटेल 1 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के बाद वह पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं हो पाया था।

जिससे मानसिक रूप से परेशान रहता था। मंगलवार की सुबह कुंडा हरनामगंज व गढ़ी मानिकपुर रेलवे स्टेशन के बीच बबुल्लापुर रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे लाइन पार करते समय लखनऊ की ओर से प्रयागराज जा रही नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर पत्नी पत्नी मंजू देवी सहित परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंची सिविल पुलिस व रेलवे पुलिस ने जांच पड़ताल करने के उपरांत मानिकपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By